कैश लेकर जा रहे बैंक कैशियर की मौत

हार्ट अटैक बताया जा रहा मौत का कारण, कर्मचारियों में शोक

ऋषिकेश।
घटना मंगलवार की है। बैंक अधिकारियों के मुताबिक ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित मुख्य शाखा से कैश डिलीवरी वैन (कैक) दोपहर के समय जौलीग्रांट के बैंकों में कैश देने के लिए रवाना हुई। कैश के साथ मुख्य शाखा के कैशियर 52 वर्षीय मंगललाल भेजे गए थे। दोपहर करीब 12 बजे रास्ते में अचानक कैशियर मंगललाल को हार्ट अटैक पड़ गया। 102सहयोगी कर्मचारियों ने उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसबीआई ऋषिकेश के मुख्य प्रबंधक विश्वमोहन मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बैंक कैशियर के निधन से कर्मचारियों में शोक की लहर है।