ऋषिकेश।
ऋषिनगरी के विभिन्न घाटों पर सोमवार तड़के 4 बजे हवन पूजन के साथ छठ माता एवं भगवान सूर्य की अर्चना की गई। प्रात: 6 बजकर 38 मिनट पर भगवान सूर्य को अध्र्य दिया गया। व्रती श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अध्र्य देकर नमस्कार किया। उन्होंने परिवार के सुख-समृद्धि की कामना भी की। सुबह 10 बजे भगवान सूर्य एवं छठ माता की मूर्ति का गंगातट पर विसर्जन किया गया। चार दिवसीय छठपर्व संपन्न होने के बाद सार्वजनिक छठ पूजन समिति, त्रिवेणीघाट, नगर पालिका ऋषिकेश एवं गंगासभा ने गंगातट पर सफाई अभियान भी चलाया। श्रद्धालुओं के लौटने के बाद घाट पर बिखरी पूजन सामग्री को हटाया गया। सार्वजनिक छठ पूजन समिति अध्यक्ष रामकृपाल गौतम ने बताया कि छठपूजा महोत्सव में प्रशासन,जलसंस्थान,बिजली,गंगासभा का सहयोग रहा।
सफाई अभियान में पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, गंगासभा अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, सचिव राहुल शर्मा, नागेन्द्र सिंह, दीनदयाल राजभर, जवाहरलाल, सतीश दूबे, राजू गुप्ता, प्रमोद शर्मा, परमेश्वर राजभर, धीरेन्द्र जोशी, श्रीचन्द्र शर्मा, आदेश शर्मा, राजपाल ठाकुर, मनीष कुमार, अरूण मनवाल, गिरीशचन्द्र, धीरज सिंह, जयप्रकाश नारायण, राजाराम भारद्वाज, आलोक तिवारी, गौरखनाथ राजभर, ऋषि जायसवाल, जितेन्द्र सिंह, दिलीप गुप्ता, प्रेमराजभर, सतीश राजभर, पातीलाल, रामअवतार सिंह, लालकुंज, वैभव शर्मा, लक्ष्मण सिंह, मनोज प्रसाद, जितेन्द्र गुप्ता, उमेश राजभर, अरविन्द डिमरी, सचिन रावत, चंदन श्रीवास्तव आदि शामिल हुये।
Nov72016