ऋषिकेश पुलिस ने बैराज मार्ग पर जाम की समस्या से निपटने के लिए नमामि गंगे परियोजना के प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य रुकवा दिया। पुलिस टीम ने यहां ग्रेविटी लाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोद रही जेसीबी को रोक दिया है।
कोतवाल रितेश शाह के मुताबिक नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गड्ढे खोदे जा रहे हैं। पिछले गड्ढों को बिना ढके या उनमें मिट्टी को बिना समतल किए कार्य चल रहा है। इस कारण आए दिन जाम की स्थिति हो रही है। साथ ही दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इसी को देखते हुए बुधवार को निर्माण कार्य रुकवाया गया है। ठेकेदार विप्लब घोष को पहले गड्ढों में मिट्टी भरकर उसे समतल करने को कहा गया है। साथ ही निर्माण कार्य रात में करने को कहा है। जब तक ठेकेदार इस पर अमल नहीं करता, तब तक दिन में निर्माण कार्य पर रोक रहेगी।
गौरतलब है कि 157 करोड़ की लागत से ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत प्रोजेक्ट कार्य चल रहा है। इसमें लक्कड़घाट में 26 एमएलडी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है। इस एसटीपी प्लांट के लिए नगर में सड़क किनारे गड्ढे खोदकर इन दिनों ग्रेविटी लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। इसमें क्षेत्र में तीन जगह पर पंपिंग स्टेशन बनाए जाने हैं, जो चंद्रेश्वर घाट, सर्वहारा नगर और बापूग्राम में बनाए जाएंगे। अभी वर्तमान में वीरभद्र मार्ग पर ग्रेविटी लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। जिसे पुलिस टीम ने रुकवा दिया है।