अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में श्यामपुर न्याय पंचायत के एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिद्दरवाला की दयनीय स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत छिद्दरवाला के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा एवं स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल का निरीक्षण कर प्रदर्शन किया। मौक़े पर जयेन्द्र रमोला द्वारा फ़ोन के माध्यम से सीएमओ को जानकारी देकर कहा कि अगर शीघ्र ही प्रसव रूम तैयार नहीं किया गया तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पन्द्रह ग्रामसभा का एक मात्र स्वास्थ्य केन्द्र की हालात आज दयनीय हो गई जहां एक ओर विधायक चौदह साल बेमिसाल का नारा दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनकी विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य केन्द्रों का बुरा हाल है। छिद्दरवाला स्वास्थ्य केन्द्र में आसपास के गाँवों से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिये आते हैं परन्तु यहॉं पूर्व में स्थानांतरित हुऐ कर्मचारी द्वारा आज तक भवन पर अपना क़ब्ज़ा अवैध रूप से बना रखा है जिस कारण प्रसव के लिये आस पास क्षेत्र की महिलाओं को यहॉं से रैफर किया जाता है जिसके कारण उन्हें बहुत कष्ट का सामना करना पड़ता है। परन्तु शासन प्रशासन मौन साधे बैठा है अगर जल्द ही यहाँ की व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो हम आंदोलन करेंगे।
पूर्व बीडीसी सदस्य गोकुल रमोला ने कहा कि अस्पताल की स्थिति बहुत ही ख़राब हो चुकी है अस्पताल सिर्फ रेफर सेंटर बन के रह चुका है, पूर्व में भी हमने ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी को यहाँ की स्थिति से अवगत कराया था, परन्तु उसपर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिये मजबूर होकर हमें प्रदर्शन करना पड़ा और अगर जल्द ही इसकी सेनायें सुचारू नहीं की गई तो हम धरना प्रदर्शन करने को भी पीछे नहीं हटेंगे ।
स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डॉक्टर गिरीश रावत ने बताया कि उनके पास उचित व्यवस्था ना होने के कारण गम्भीर मरीजों को रेफर करके ऋषिकेश भेजा जाता है।
प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस पार्टी के राकेश कंडियाल जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल, गोकुल रमोला महासचिव, रणवीर चौहान कुंवर सिंह गुसाईं पूर्व सैनिक,अमन पोखरियाल पूर्व सैनिक, प्रवीण बिष्ट, दीपक नेगी, कमल रावत, गजेंद्र विक्रम भाई सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, धीरज थापा, मनमोहन डोबरियाल, रोशन व्यास, कुंवर सिंह बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।