पंजाब और गोवा में बन रही है आप सरकार: कुमार विश्वास
ऋषिकेश।
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहाकि उत्तराखंड की जनता के सामने दुविधा है कि किसे वोट दे। भाजपा कांग्रेस को या सोनिया कांग्रेस को। भाजपा में कांग्रेस के बागियों को शामिल कराने को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इशारों में ही भाजपा कांग्रेस पर निशाना साधा। डॉ. कुमार विश्वास ने अपने 45वें जन्मदिन पर त्रिवेणीघाट में गंगा आरती की। वह वसंतोत्सव पर गुरुवार को होने वाले कवि सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं। वह ऋषिनगरी की अलौकिक सुंदरता से अभिभूत नजर आए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अभी आप के संगठन को मजबूत करने में समय लगेगा। बुधवार शाम करीब चार बजे कुमार विश्वास ऋषिकेश पहुंचे। गंगा आरती में ऋषिकेश रियल एस्टेट एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश कोठारी, दीपक चुग, केके सचदेवा, कमल सिंह, विजय कुमार, प्रदीप गुप्ता, चन्द्रशेखर शर्मा, रमेश कुमार, इंदुपाल चुग, सीमा किंगर, गीता सचदेवा, पुष्पलता, प्रीति मिश्रा, अखिलेश यादव, राजेश कुमार, आशीष धाम, जय किशन कौशिक आदि उपस्थित थे।
Feb12017