ऋषिकेश।
ऑटोनॉमस कॉलेज शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व विधायक सुबोध उनियाल और एबीवीपी के प्रांतीय संगठन मंत्री बृजेश बनकोटी ने संयुक्तरूप से दीप जलाकर किया। स्वाति रैवानी एंड ग्रुप ने सामूहिक गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। छात्रा आयुषी जोशी ने गिटार की धुन पर अच्छा चलती हूं गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध किया। राहुल व साथियों ने हिप-हॉप डांस प्रस्तुत कर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
सागर सैनी ने साड्डा हक ऐथे रख गीत गाकर समा बांधा। छात्रा स्वाति डिमरी ने तू ही ये मुझको बता दे गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। प्रंजलि ने सुंण जा बात मेरी हां गीत पर गढ़वाली नृत्य कर सबको दीवाना बना दिया। कार्यक्रम में जिला मंत्री भाजपा रजनीश शर्मा, नेता सभासद दल शिवकुमार गौतम, रवि थपलियाल, प्रकांत कुमार, अनिता ममगाईं, राजू बिष्ट, गोविंद अग्रवाल, अभिनाश सेमल्टी, शैलेष, आकाश, पंकज, सन्नी प्रजापति, अमित गांधी, शेखर, कौशल बिजल्वाण, छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पंवार, उपाध्यक्ष शुभम गौड़, महासचिव दीपक रावत, कोषाध्यक्ष रेनूका पंवार, महासचिव सौरभ वर्मा, अमनदीप नेगी आदि उपस्थित थे।
Nov112016