नरकंकालों पर राजनीति कर रहे सीएम : हरक सिंह

मुख्यमंत्री पर हवा-हवाई घोषणाएं करने का लगाया आरोप

ऋषिकेश।
भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ में मिले नरकंकालों पर सीएम राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कैलाश खेर के कार्यक्रम को सरकारी धन की बर्बादी बताया। उन्होंने बहुगुणा का बचाव किया और सीएम हरीश रावत पर निशाना साधा। उन्होंने सीएम पर हवा-हवाई घोषणाएं करने का आरोप भी लगाया।
ऋषिकेश में मंगलवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे हरक सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ में मिल रहे नरकंकालों पर राजनीतिक नहीं होनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का बचाव करते हुए कहा कि हरीश रावत तीन सालों से सीएम की कुर्सी पर बैठे हैं। उन्होंने केदारनाथ आपदा में लापता हुए लोगों की खोज के लिए क्या किया। हरक सिंह रावत ने कहा कि बर्फीले इलाके में आगे और नरकंकाल मिल सकते, इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
105
कहा कि कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, यह हाईकमान को तय करना है। हमें सिर्फ हरीश रावत सरकार की विदाई के बारे में सोचना है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में सूफी गायक कैलाश खेर के कार्यक्रम पर करोड़ों रुपये खर्च करने पर नाराजगी जताई। कहा कि सरकार केदारनाथ आपदा पीड़ितों पर यह पैसा खर्च कर सकती थी।