ऋषिकेश।
ऋषिनगरी के एक डेंटल कॉलेज की 5वीं मंजिल से कूदने से हुई छात्रा की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। बुधवार को ऋषिकेश पहुंची सीबीआई की टीम ने कोतवाली में मामले से जुड़े दस्तावेज खंगाले। मामले में छात्रा के सात साथियों और कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही बरतने के आरोप में केस भी दर्ज किया गया था।
बुधवार दोपहर डेढ़ बजे सीबीआई की टीम शहर कोतवाली पहुंची। जहां टीम के सदस्यों ने कोतवाल सुरेन्द्र सिंह सामंत से छात्रा की मौत से जुड़े दस्तावेज मांगे। कोतवाल ने बताया कि 12 फरवरी 2015 को छात्रा अंजली शर्मा पुत्री राजीव मोहन शर्मा निवासी मोथरोवाला देहरादून 5वीं मंजिल से कूद गई थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच नए सिरे से सीबीआई कर रही है।
Dec282016