ऋषिकेश।
कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नौनिहालों की नृत्य प्रस्तुति ने मन मोह लिया। गढ़वाली व हिंदी गीतों पर कक्षा पांचवी की छात्राओं ने सामूहिक
बुधवार को इंदिरानगर स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या रमा जैन ने दी प्रज्ज्वलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत की। तारे, नील गगन का तारे गीत पर प्ले-ग्रुप के बच्चों ने सुंदर नृत्य किया। पंजाबी भांगड़ा करते बच्चों ने मंच पर खूब धूम मचाई। भारतीय परिधान पहने कक्षा चार के बच्चे मॉडल बनकर रैंप पर चलते दिखे। कुर्सी दौड़ में एक दूसरे के पीछे भागते बच्चों ने खूब मस्ती की। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर कविता, प्रीति, कमलप्रीत, सुमन, मंजु, माया, टीना, जितेन्द्र, शैलेन्द्र सिंघल, मुकेश कुमार जैन आदि उपस्थित थे।
Dec282016