प्रेम चंदानी को सिंधी बिरादरी ऋषिकेश का अध्यक्ष चुना गया। वहीं, उनके बेटे पंकज चंदानी बिरादरी के यूथ विंग के अध्यक्ष बनाए गए है। पिता-पुत्र को सिंधी बिरादरी की कमान मिलने पर व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। व्यापारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
आज व्यापार सभा घाट रोड के अध्यक्ष पवन शर्मा ने सिंधी बिरादरी के अध्यक्ष प्रेम चंदानी व सिंधी बिरादरी यूथ विंग के अध्यक्ष पंकज चंदानी को पुष्पमाला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया। पवन शर्मा ने कहा कि चंदानी परिवार सिंधी बिरादरी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है, चंदानी परिवार के पद ग्रहण करने से निश्चय रूप से सिंधी बिरादरी का कद और बढ़ेगा।
मौके पर प्रेम चंदानी ने कहा कि वह सिंधी बिरादरी के लोगों को एक साथ जोड़कर समाज को आगे लेकर जाने की कोशिश करेंगे। मौके पर व्यापारी मोतीराम टुटेजा, सुरेंद्र पाहवा, त्रिलोक कक्कड़, सतवीर पाल, नवीन अरोड़ा, मदन लाल जाटव आदि उपस्थित थे।