ऋषिकेश।
सोमवार को बैराज स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उद्यमी डॉ. बीके मोदी ने कहा कि तीर्थनगरी जैसी प्राकृतिक सुंदरता देश में शायद ही कहीं और होगी। ऋषिकेश में विकास की संभावनाएं गिनाते हुए उन्होंने कहा कि मुझे यदि मौका मिला तो तीर्थनगरी में 40 मेगावाट का सौर ऊर्जा का प्लांट लगाऊंगा जिससे यह शहर ऊर्जा क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को ऋषिकेश को पहले स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना चाहिए। यह छोटा और विकास की नई संभावनाओं वाला शहर है। डॉ. बीके मोदी ने कहा कि गंगा के नाम पर आज लोग मात्र खानापूरी करते हैं। गंगा स्वच्छता के लिए बेहतर योजना की जरूरत है। उन्होंने कहा दुर्भाग्य है कि योग नगरी ऋषिकेश में ही योग का व्यापारीकरण हो रहा है। मैं अपने स्तर से ऋषिकेश में योग की नि:शुल्क कक्षाएं शुरू करूंगा।
Mar62017