ऋषिकेश।
मंगलवार को उत्तराचंल बैंक इम्पलाईज यूनियन के जिला सचिव मयंक शर्मा के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने शहर में दुपहिया वाहनों में रैली निकालकर एसबीआई की मुख्य शाखा एवं आईडीबीआई बैंक के समक्ष प्रदर्शन किया। शर्मा ने कहा कि ट्रेड यूनियन के अधिकार समाप्त करने व बाहरी स्रोतों से कार्य कराये जाने, नियमित कार्य बाहरी एजेंसी से कराना, नोटबंदी के दौरान बैंक कर्मियों को उचित मुआवजा देने को लेकर यूनियन आंदोलन कर रही है। कहा कि नये कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत न लाने की मांग भी यूनियन कर रही है। उधर,बैंकों की हड़ताल की वजह से करोड़ों की चेक क्लियरेंस सहित सभी कार्य नहीं हो पाये। ऋषिनगरी में चार दर्जन विभिन्न बैंकों की शाखाएं है। जिनमें 60 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ। जिससे बैंक पहुंचने वाले ग्राहक परेशान रहे। प्रदर्शनकारियों में राजकुमार,डीएस रावत,पूरण सिंह नेगी,सुरेश कुमार,सुरेश कुमार,संजय शर्मा,सूरज ममगाई,लोकेश शर्मा,सोहन सिंह आदि शामिल हुये।
Feb282017