श्यामपुर।
श्यामपुर के ग्रामीणों ने पंजाब सिंध बैंक में प्रदर्शन किया। वह बैंक खाते से रूपये निकाले जाने से नाराज है। बीते दिनों किसान के खाते से साढ़े चार लाख रूपये उड़ा लिये थे। आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद बैंक प्रबंधन कार्रवाई नहीं कर रहा है।
सोमवार सुबह ग्रामीण किसान ऋषिपाल के समर्थन में श्यामपुर स्थित पंजाब सिंध बैंक पहुंचे। यहां उन्होंने बैंक के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बैंक की लापरवाही से ही किसान के खाते से साढे चार लाख की रकम निकली है। बैंक सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दे रहा है। लेकिन दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी खाते में धनराशि नहीं आई है। उन्होंने बैंक कर्मचारियों को मामले में संलिप्त होने का आरोप भी लगाया है। किसान ऋषिपाल ने कहा कि नवंबर माह में उसकी बेटी की शादी है। उसकी शादी के लिए उसने धनराशि एकत्र कर खाते में जमा की थी। लेकिन अब उसके पास धन न होने से बेटी की शादी का संकट मंडरा रहा है। ग्रामीणों बैंक को चेतावनी दी है कि जल्द ही किसान की धनराशि उसके खाते में नहीं आ जाती वह उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में अमर सिंह, टेकचंद, विजेंद्र राठौर, मंजीत सिंह, ममता देवी, दर्शनी देवी, चिंता देवी, भग्गो देवी आदि शामिल रहे।
क्या है मामला
लक्कड़घाट निवासी किसान ऋषिपाल के खाते से पंजाब सिंध बैंक से अलग-अलग दिनों में साढे चार लाख की धनराशि निकल गई थी। पीड़ित की शिकायत पर बैंक वालों ने आश्वासन दिया था। लेकिन दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।