ऋषिकेश।
आध्यात्मिक व स्वयं सेवी संस्था पिरामिड स्प्रीचुअल सोसायटीज मूवमेंट के तत्वाधान में मंगलवार से तीन दिवसीय ध्यान शिविर का शुभारंभ हो गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने शिविर का शुभारंभ किया। इससे पूर्व साधकों ने नगर में रैली निकालकर गंगा स्वच्छता का संदेश भी दिया।
मंगलवार को पिरामिड स्प्रीचुअल सोसायटीज मूवमेंट व उतर भारत ध्यान प्रचार ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जीएमवीएन के गंगा रिसॉर्ट में तीन दिवसीय ध्यान शिविर का शुभारंभ किया गया। देशभर से ध्यान शिविर में आने वाले साधकों को नि:शुल्क साधना का अभ्यास कराया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने ध्यान को जीवन को महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। कहाकि शरीर को ऊर्जा व लक्ष्य प्राप्ति के लिए साधना से बेहतर माध्यम कोई नही है। इससे पूर्व देशभर से आये साधकों ने गंगा स्वच्छता को लेकर नगर में जागरुकता रैली निकालीं। शिविर में सामूहिक ध्यान, पूर्णिमा ध्यान, संगीत ध्यान, प्राकृतिक ध्यान, पिरामिड ध्यान का अभ्यास कराया जा रहा है। मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, ट्रस्ट के अध्यक्ष डीएलएन शास्त्री, सतीश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, अनुण गुप्ता आदि मौजूद रहे।
May92017