पूरे हरिद्वार को झकझोर कर रख देने वाली वारदात के दूसरे अपराधी को उत्तराखंड पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। नाबालिग बच्ची के साथ पहले रेप फिर मर्डर करने वाले आरोपी राजीव यादव को पुलिस ने यूपी के सुल्तानपुर से अरेस्ट किया है।
बतादें कि घटना के बाद से ही हरिद्वार में आरोपी के फरार होने पर बवाल मचा हुआ था। मामले में आरोपी गौरव की पूर्व में ही अरेस्टिंग हो चुकी है। उक्त मामले को लेकर डीआईजी नीरू गर्ग ने हरिद्वार में ही डेरा डाले रखा था। इसके अलावा बीते रोज उत्तराखंड पुलिस के मुखिया यानी डीजीपी अशोक कुमार ने साफ कहा था कि आरोपी राजीव यादव जहां कहीं भी होगा, चाहे आकाश हो या पाताल, उसे ढूंढ़ कर हम निकाल लाएंगे और आज हुआ भी वैसे ही।