ऋषिकेश।
नरेन्द्रनगर के दोगी पट्टी क्षेत्र में सूरजकुंड-रानीताल पेयजल पंपिंग योजना पूरी करने की मांग को लेकर ग्रामीण अनशन पर बैठे है। उन्होंने मंगलवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
क्रमिक अनशन पर मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरदार सिंह पुण्डीर, पावकी देवी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र जेठूड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य महिपाल जेठूड़ी, कान्ति रावत बैठे। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से दोगी पट्टी के 30 हजार लोग पेयजल की समस्या को हल करने की मांग करते आ रहे है। लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते योजना अधर में लटकी हुई है। समर्थन में भीम सिंह चौहान, धर्म सिंह जेठूड़ी, अब्बल सिंह जेठूड़ी, बलबीर सिंह, मान सिंह , कर्ण सिंह, कीर्तन सिंह, गुड्डी देवी, सुमित्रा देवी, दशरथ सिंह बैठे।
Oct42016