ऋषिकेश।
विधानसभा ऋषिकेश में 23 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़कों का श्रेय लेने को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है। रविवार को स्थानीय भाजपा विधायक के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।
श्यामपुर पुलिस चौकी के सामने रविवार को हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आए। राजपाल खरोला ने भाजपा विधायक पर विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया। कहा कि एक तरफ तो विधायक सार्वजनिक बयानबाजी करते हैं कि सीएम ऋषिकेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। वहीं, उनके प्रयासों से स्वीकृत 23 करोड़ रुपये की सड़कों का श्रेय लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।
कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता के द्वारा स्वीकृत सड़कों का श्रेय विधायक द्वारा लेने पर नाराजगी जताई। कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मौके पर कोमल सिंह नेगी, प्रधान शाकुम्बरी बिष्ट, प्रधान जयेन्द्र रावत, राजेश व्यास, विनोद चौहान, मानवेन्द्र कंडारी, राकेश कुमार, बिट्टू राणा, गजेन्द्र खरोला, सत्या कपरुवान आदि मौजूद थे।
Nov142016