साउथ वेस्टर्न कमांडेट एडवेंचर चैलेज कप का समापन
ऋषिकेश।
बुधवार को बैराज आस्थापथ में आयोजित कार्यक्रम में साउथ वेस्टर्न कमांडेट एडवेचर चैलेंज कप का समापन हुआ। प्रतियोगिता 7 नवंबर को शुरु हुई थी। तीन दिवसीय चैलेंज कप में साइकिलिंग, रनिंग व राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। राफ्टिंग प्रतियोगिता गोल्फ कोर्स शिवपुरी से शुरु हुई थी, लगभग 15 किमी के रन में 23 इंफेनटरी डिवीजन पहले व 16 इंफेनटरी डिवीजन दूसरे स्थान में रही। रनिंग प्रतियोगिता चीला-नीलकंठ मार्ग पर 10.6 किमी पर संपन्न हुई, जिसमें 16 इंफेनटरी डिवीजन के सुखराम पहले, राजविंदर सिंह दूसरे व 18 इंफेनटरी डिवीजन के मंजीत सिंह तीसरे स्थान में रहे।
साईकिलिंग प्रतियोगिता नीलकंठ मार्ग पर लगभग 12.7 किमी पर संपन्न हुई, जिसमें रेपिड डिवीजन के रमेश चन्द्र जोशी पहले व 16 इंफेनटरी डिवीजन के सुखचैन सिंह दूसरे व सुखराम तीसरे स्थान में रहे। ओवर ऑल चैम्पियनशिप के खिताब से 23 इंफेनटरी डिवीजन को नवाजा गया। सेना मेडल से सम्मानित कर्नल शुभांकर धौसाल ने विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मेजर रोम गुप्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल शैलेन्द्र यादव मौजूद रहे।