पुरानी समितियां बहाल करने पर पालिका में हो चुका है विवाद
ऋषिकेश।
नगर पालिका ऋषिकेश में भवन कर समिति की बैठक आयोजित हुई। पूर्व में पालिका समितियों के चुनाव निरस्त होने पर विवाद गहरा गया था। शुक्रवार को विवाद के बाद पहली बार बैठक आयोजित हुई।
शुक्रवार को नगर पालिका ऋषिकेश में भवन कर समिति की बैठक में 70 से अधिक फाइलों का निस्तारण किया गया। कर समिति बैठक की अध्यक्षता सभासद शिवकुमार गौतम ने की। बताया कि बैठक में तीन सदस्य मौजूद रहे। सोमेश्वर नगर, शास्त्री नगर व बनखंडी के मामले कर समिति ने निपटाये।
गौरतलब है कि पुरानी समिति को बहाल करने के विरोध में पालिका में विवाद हो गया था। मामला कोतवाली में भी दर्ज हुआ था। विवाद के बाद पहलीबार कर समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बृजपाल राणा, अशोक पासवान मौजूद रहे।