एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर रामझूला और लक्ष्मणझूला पुल पर फोटो लेना प्रतिबंधित हो गया है। इसका कारण झूला पुल पर लगने वाला जाम बताया गया है। झूला पुल पर कोई फोटो न ले पाये, पुलिस ने इसके लिये मॉनटरिंग का काम भी शुरू कर दिया है।
बाहर से जो भी पर्यटक लक्ष्मणझूला और राम झूला पहुंचते है। तो वह पुल के बीच में और दोनों तरफ फोटोग्राफी करते है। सेल्फी लेते है। कैमरे में व्यस्त ऐसे लोग सामने वाले से भी टकराते है। पुल पर पैदल यातायात बाधित होता है।
एसएसपी पौड़ी जगतराम जोशी ने इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए दोनों पुलों पर सेल्फी और फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। थानाध्यक्ष लक्ष्णमझूला प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि दोनों पुलों पर जगह-जगह पर्यटकों को सूचित करने के लिए फ्लैक्स लगा दिए गए है। पुलिस कर्मी ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे। सीसीटीवी कैमरों से भी ऐसे लोगों की मॉनटरिंग की जा रही है। आदेश न मानने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।