कार्रवाई नही होने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई को 72 घंटे का अल्टीमेटम

ऋषिकेश।
गुरुवार को श्यामपुर क्षेत्र के ग्रामीण देहरादून रोड स्थित वन रेंज कार्यालय इकट्ठा हुए। उक्रांद नेता राजेन्द्र गैरोला के नेतृत्व में उन्होंने वन विभाग पर शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। कहा कि ग्रामीण लगातार वन क्षेत्रों से कच्ची शराब की भट्टियां नष्ट कर रहे हैं। बावजूद इसके कच्ची भट्टियां मिलनी बंद नहीं हो रही हैं। प्रतिदिन छापेमारी अभियान में जंगलों में मिट्टी के नीचे दबे कच्ची शराब के ड्रम बरामद हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाए कि वन क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अपनी सम्पत्ति में हो रहे गैरकानूनी कार्य को रोकने में भी वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने और विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी।
वन रेंज अधिकारी गंगा सागर नौटियाल ने ग्रामीणों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मौके पर राजेश व्यास, देवेन्द्र दत्त, विनोद पोखरियाल, ऐला देवी, लक्ष्मी देवी, विनिता, माला देवी, पार्वती देवी, कविता, शांति देवी, सरोजनीदेवी, राजमती देवी, दिलादेवी, अन्नपूर्णा, शांता देवी, कुसुम, सेनी देवी, बीना, पंकज थापा, कृष्णा, राजेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र सिंह, प्रेमा देवी, जगदंबा, पूनम रावत आदि मौजूद थे।