ऋषिकेश।
सोमवार को चार दिवसीय बसंतोत्सव मेले का साइकिल रेस से शुभारंभ हुआ। एसडीएम ऋषिकेश बृजेश कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगियों को रवाना किया। साइकिल रेस में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, एसबीएम पब्लिक स्कूल, पंजाब सिंध क्षेत्र, ओमकारानंद सरस्वति निलायम, आरपीएस, एनडीएस, भरत मंदिर संस्कृत विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर आदि स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के गौतम यादव ने पहला व सरदार इन्द्रजीत सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि पंजाब सिंध क्षेत्र के साहिल अहमद तीसरे स्थान पर रहे।
विजेताओं को मेला समिति ने साइकिल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक हर्षवर्धन शर्मा व मेला अध्यक्ष दीप शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मेले के पहले दिन कला प्रतियोगिता का शुभारंभ एमएन फारुखी, फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ मंहत अशोक प्रपन्न शर्मा ने किया। दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन नगर पालिका ऋषिकेश के मैदान में किया गया। पहले दिन दिल्ली व गाजियाबाद के पहलवानों का दबदबा रहा। जबकि बसंत आइडियल का रंगारंग आगाज एसबीएम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया।
मौके पर विनय उनियाल, जयेन्द्र रमोला, राजेन्द्र सेठी, गोविन्द सिंह रावत, डीबीपीएस रावत, धीरेन्द्र जोशी, महेश किंगर, ललित मोहन मिश्रा, रवि शस्त्री, चन्द्रशेखर शर्मा आदि मौजूद थे।
Jan302017