ऋषिकेश।
मंगलवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेले मैदान में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जयराम आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी व नगर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने सयुंक्त रूप से किया। वक्ताओं ने कहा कि खेल आपस में प्रेम सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हैं। खेल प्रतिभाएं हमेशा मैदान से ही तैयार होती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने को कहा। इससे पूर्व एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक और स्कूल के विभिन्न सदनों के छात्रों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी।
पहले दिन सौ मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में आशीष झा, सीनियर बालिका वर्ग में मंजू गुप्ता, जूनियर बालिका वर्ग में अंजलि गुप्ता, छह सौ मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में शुभम गुप्ता, गोला फेंक सीनियर बालक वर्ग में अमित कुमार, सीनियर बालिका वर्ग में रूबी, लंबी कूद सब जूनियर बालक वर्ग में अंशुल पाल, जूनियर बालक वर्ग में प्रवीन पंवार पहले स्थान पर रहे। रिटायर कैप्टन डीडी तिवाडी, आईडी जोशी, डीके वार्ष्णेय, सुधीर कुकरेती ने भी अपने विचार रखे। छात्रों ने रंगारंग व लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन सुनील थपलियाल ने किया। मौके पर हर्षवर्धन शर्मा, प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, रामकृपाल गौतम, जयेन्द्र रमोला, शिव मोहन मिश्रा, मदन मोहन शर्मा, विमला रावत, डीपी रतूड़ी, कै. गोविन्द सिंह रावत, मनीष शर्मा, विकास तेवतिया, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, अरविन्द शाह, लखविन्दर सिंह, जितेन्द्र बिष्ट, सरोजनी भट्ट, शालिनी कपूर, ज्योतिर्मयी शर्मा, विकास नेगी, राजीव शर्मा, सुमित्रा मेहर, एसपी जुगराण, महेन्द्र सिंह, श्रीचंद शर्मा, मुरलीधर ग्वाड़ी, सुरेशवंद शर्मा, रघुवंश कुमार आदि मौजूद थे।
Dec272016