फुटहिल्स के छात्रों ने विज्ञान व कला का अदभुत प्रदर्शन दिखाया

ऋषिकेश।
वार्षिक विज्ञान व कला प्रदर्शनी में फुटहिल्स के छात्रों ने विद्यालय की वार्षिक विज्ञान व कला प्रर्दशनी में विभिन्न उपयोग के आधुनिक माडल पेशकर अपनी रचनात्मकता व कला का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि केन्द्रिय विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना देव ने छात्रों के प्रयास की सराहना की है।
श्यामपुर गुमानीवाला के नीमकरोली नगर स्थित फुटहिल्स एकेडमी के वार्षिक विज्ञान व कला प्रर्दशनी में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के आधुनिक माडल प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रिय विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना देव ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के छात्रों मनीष, गौतम, आयुष नेगी, कनिका, काव्या, प्रियांशी, मंजीत, परमिन्दर द्वारा बनाये गये उर्जा संरक्षण,पवन उर्जा, जल संरक्षण व उसका सदुपयोग, स्टीम पावर जनरेटर्स आदि के माडल को दर्शकों ने सराहा। वही गणित के फार्मूले के माडल ने भी दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस अवसर पर आरपीएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एसएस भण्डारी, विद्यालय के निदेशक सतीश शर्मा, प्रधानाचार्य अनीता रतूडी, विकल गुप्ता, वन्दना माथुर, पूनम गोस्वामी, मंजु शर्मा, ममता रावत, मधु त्यागी, शिक्षक स्कूली छात्र व अभिभावक उपस्थित थे।