डोईवाला।
शराब तस्करों ने अब दूध की ठेकियों में शराब की तस्करी शुरू कर दी है। शनिवार को डोईवाला पुलिस ने बाइक पर सप्लाई करने वाले दूधवाले को पूछताछ के लिए रोका। जब तलाशी ली तो गई तो बाइक पर लटकी चार दूध की ठेकियों में शराब के पव्वे मिले। पुलिस ने आरोपी को हिरसात में ले लिया है।
कोतवाल जयदेव आर्य ने बताया कि चादंमारी चौक पर बाइक पर सवार दूध वाले को पुलिस ने रोका। पुलिस को शक होने पर तलाशी ली गयी तो ठेकी में देशी शराब के 200 पव्वे रखे मिले। शराब ऋषिकेश सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी। आरोपी की पहचान निर्मल पुत्र शंकर निवासी उल्हेड़ा, गुरुकुल नारसन जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस टीम में सुरेश रमोला, विपिन सैनी, मुन्ना शामिल थे।
Oct162016