ऋषिकेश। दीन-दुखियों और जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए क्रेजी फेडरेशन इस वर्ष भी ‘मिशन आग्रह‘ को शुरु करने जा रहा है। इसके तहत आगामी 20 दिसंबर से मुनिकीरेती स्थित जानकी सेतू के समीप गर्म वस्त्रों का काउंटर खोला जाएगा।
बता दें कि बीते वर्ष भी क्रेजी फेडरेशन की ओर से मुनिकीरेती कुंभ मेला पार्किंग में गर्म कपड़ों का काउंटर खोला गया था। शहर के कई गणमान्य लोगों, संस्थाओं ने गर्म कपड़े देकर अपनी ओर से भरपूर सहयोग किया था। फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष डिमरी ने बताया कि जरुरतमंदों की सेवा के लिए संस्था सदैव तत्पर है। उन्हांेंने अधिक से अधिक लोगों से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की है। बताया कि फेडरेशन की ओर से आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए भोजन और राशन भी बांटा जाता है। बता दें कि इस वर्ष भी गर्म कपड़ों का काउंटर खोले जाने पर क्रेजी फेडरेशन के सभी सदस्यों में उत्साह बना हुआ है।