23 करोड़ की लागत से 13 सड़कें होंगी चकाचक

कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला नेने सीएम से मिलकर दिलाई स्वीकृति

ऋषिकेश।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 43 किलोमीटर लंबी 13 सड़कों का पुनर्निर्माण होगा। इस संबंध में शासनादेश जारी हो गया है। सड़क निर्माण के लिए 23 करोड़ रुपये का बजट जारी होना शेष है। सड़कों के निर्माण का काम लोक निर्माण विभाग करेगा। इसमें आईडीपीएल क्षेत्र की सबसे लंबी 10 किलोमीटर आंतरिक मार्गों की मरम्मत होगी।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने शासनादेश की प्रति भेजकर बताया कि फाइल वित्त विभाग को भेज दी गई है। नवबंर माह से सड़क पुनर्निर्माण शुरू हो जाएगा। इस समस्या को लेकर उन्होंने सीएम को अवगत कराया। शुक्रवार को शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक ने बीते पांच साल में कोई भी सड़क नहीं बनाई।

109
इन सड़कों का होगा पुनर्निर्माण
बापूग्राम-बीस बीघा मुख्य मार्ग, खदरी चोपड़ा फार्म, छिद्दरवाला संपर्क मार्ग, मालवीय नगर-गीतानगर मार्ग, आईडीपीएल की आंतरिक सड़कें, श्यामपुर रेलवे फाटक से भट्टोवाला मार्ग, स्टील गार्डर सेतु निर्माण, मंशादेवी मार्ग, प्रतीतनगर मुख्यमार्ग, नई बस्ती मोतीचूर, भरत विहार संपर्क मार्ग, गढ़ी मयचक, खैरीखुर्द मार्ग।