दून से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गई चार युवतियों की जान उत्तराखंड परिवहन निगम के बस स्टाफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की सक्रियता के चलते सुरक्षित बच गई। दरअसल, इन चारों युवतियों ने महाकुंभ के बेला कछार बस अड्डे से परिवहन निगम की वोल्वो बस पकड़ने के लिए दो रैपिडो बाइक बुक की थी, लेकिन बाइक सवार युवक उन्हें संदिग्ध स्थान ले गए।
निर्धारित समय पर न पहुंचने पर परिचालक ने फोन पर जब युवतियों से सम्पर्क किया, तो युवतियों ने खुद को असुरक्षित बताया। परिचालक व चालक ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर युवतियों के मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया। पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से सभी युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया। दोनों बाइक सवार युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।