कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवसः अंग्रेजों के मुखबिरों वाली भाजपा, अपने को देशभक्त बता रही

कांग्रेस जनसहायता कार्यालय में 136 वें कांग्रेस स्थापना दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर झण्डा यात्रा निकाली गई। पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि कांग्रेस वह संगठन है जिसके नेताओं ने सैकड़ों वर्षों से अंग्रेजों का राज का खत्म कराया और अंग्रेजों के मुखबिरों वाली पार्टी भाजपा अपने को देश भक्त बता रही है जो बेहद शर्मनाक है आज हम सब स्थापना दिवस पर अपने वरिष्ठों को और देश की आजादी में अपने प्राण न्योछावर करने वालों को नमन् करते हैं ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश की आजादी में भूमिका अपनाई और देश को आजादी के बनाने का काम किया चाहे वह कल कारख़ाने हो चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे वह खेत और किसान के लिये हो चाहे वह हमारी पौराणिक धरोहर हो उनको सवांरने का काम किया परन्तु पिछले कुछ वर्षों में ऐसे लोग देश की सत्ता पर काबिज हैं जिन्होंने देश को पीछे धकेलने का काम शुरू कर रखा है देश की सम्पत्तियों को बेचने का काम कर दिया है पौराणिक धरोहरों को खुर्द बुर्द करना शुरू कर दिया है आज हम सभी कांग्रेस जनों को देश के लोगों के साथ मिलकर ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर करना है ताकि देश का आमजन किसान और सीमायें बचाई जा सके ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल ने कहा कि आज देश की सबसे पुरानी पार्टी का 136 वाँ स्थापना दिवस है आज के ही दिन कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ और कांग्रेस पार्टी में ही देश में बड़े बड़े देशभक्तों ने देश को आजादी दिलवाई और आज देश को इस मुक़ाम तक लाया कि आज हम सभी लोग आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं ऐसी कांग्रेस पार्टी को और इनके संस्थापकों को हम सभी नमन् करते हैं ।

कार्यक्रम में भगवती सेमवाल,सुन्दर मणी रणाकोटी, मनोज गुसाई,बचन सिंह जेठुरी, संदीप, दीपा चमोली, अल्का क्षेत्री, रमा चैहान, धर्मेन्द्र गुलियाल, बलखंदी कलूडा, सुरेश, भगवती पुरोहित, आनंद रावत, शीशपाल, जगदम्बा प्रसाद, परवेज आलम, सोबैन सिंह, उत्तम सिंह असवाल, नीरज चैहान, गब्बर कैंतुरा, हरेंद्र जेठुरी, रतन रयाल, विशाल सज्वान, राजेश रतुरी, कुशाल सजवाण, विवेक गुसाईं, प्रदीप, संतोष रावत, सतेंद्र रावत आदि मौजूद थे ।