पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन लग्जरी कार और पांच बुलेट बाइक बरामद किया है। वहीं गिरोह का मुखिया फरार है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ऋषिकेश में आए दिन बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाओं हो रही है। बढ़ती चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस हरकत में आई। साथ ही जनता लगातार पुलिस पर खुलासे का दबाव बनाए हुई थी। ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि वाहन चोरी की तलाश में आईडीपीएल, गीता नगर, बैराज, हरिद्वार रोड के आस-पास लगे लगभग 27 सीसीटीवी फुटेज चैक किए। इसके अलावा पुलिस टीम थाना क्षेत्र के आस- पास सरहदी थानें क्षेत्रों के 50 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ करते हुये सर्विलांस के जरिये चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि गठित टीम को श्यामपुर फाटक के पास वाहन चौकिग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, अभी गिरोह का मुखिया पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोरों का नाम अनुराग शर्मा उर्फ अनुज शर्मा, निवासी संजय गांधी कालोनी मकान नं0 60 मकतूलपुरी रुड़की हरिद्वार, रवि पुत्र भीम सिहं नि0 ग्राम नौजल थाना शामली उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार कृष्णा कालोनी गली न0 27 रुड़की हरिद्वार, शेखर पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कगुवाली थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार हाल निवासी राजेन्द्र नगर रुड़की हरिद्वार है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरोह का मुखिया गौरव उर्फ फौजी पुत्र मुनेश निवासी ग्राम तेलीपुरा, जिला सहारनपुर हाल किरायेदार अक्षय शर्मा का मकान थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार फरार है। वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।