शंखनाद एक लोकप्रिय, प्रखर और बेबाक न्यूज पोर्टल है.
शंखनाद पर विज्ञापन प्रकाशन कि दर जनने हेतु आप हम से सम्पर्क कर सकते हैं !
विज्ञापनदाता खुद अपनी तरफ से विज्ञापन डिजाइन कराके और विज्ञापन के कंटेंट को लिखकर भेजेंगे. विज्ञापन डिजाइन कराने की जिम्मेदारी शंखनाद को देने पर अतिरिक्त भुगतान (1000 रुपये) करना होगा. सभी भुगतान विज्ञापन प्रकाशन के पहले करने होंगे. भुगतान बाद में किए जाने की शर्त पर विज्ञापनों का प्रकाशन नहीं किया जाएगा.
शंखनाद से संबंधित किसी भी व्यक्ति को नगद भुगतान कभी न करें. भुगतान केवल चेक के जरिए मान्य होगा. सभी चेक “शंखनाद” के नाम से बनाए जाएंगे. चेक मिलते ही इनवायस / पावती की रसीद मेल से भेज दी जाएगी. विज्ञापन से संबंधित सभी जानकारियों / पत्राचार के लिए अधिकृत मेल आईडी contact@sankhnaad.com है.