जुबिन नौटियाल करेंगे युवा मतदाताओं को जागरुक

देहरादून।
प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन विभाग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बालीवुड के लोकप्रिय गायक एवं मतदाता जागरूकता हेतु स्टेट आईकॉन जुबिन नौटियाल द्वारा विकास नगर एव सहसपुर क्षेत्र के युवा मतदाताओं एवं छात्रों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि जिसके तहत गुरूवार को बीर शहीद केसरी चन्द्र कॉलेज, डाकपत्थर, देहरादून एवं अनुनाद पब्लिक स्कूल, चांदपुर, सहसपुर, देहरादून में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के स्कूलों एवं कॉलेज के छात्रों एवं युवा मतदाताओं द्वारा भाग लिया गया। उन्होंने बताया कि अगला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 11 नवम्बर, 2016 को द एनफिल्ड स्कूल, विकासनगर, देहरादून में प्रातः 11.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिसमें जुबिन नौटियाल विकासनगर के आसपास के क्षेत्र के युवाओं/कॉलेज छात्रों को भारत के विलक्षण लोकतंत्र, लोकतंत्र के निर्माण में भारत निर्वाचन आयोग की भूमिका, नैतिक मतदान के महत्व के बारे में परिचर्चा करेंगे साथ ही मनोरंजन पूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी करेंगे। 110उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मतदाता सहायता केन्द्र का संचालन भी किया जायेगा। युवाओं को जिला निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित मतदाता सहायता केन्द्र द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने के विषय में आवेदन प्रपत्र, आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक अभिलेखों के संबंध में सहायता जानकारी भी उपलब्ध कराई जायेगी। कार्यक्रम के आस-पास के छात्रों द्वारा भी प्रतिभाग किया जा सकें इस हेतु समस्त समीपवर्ती स्कूलों/कॉलेजों को भी कार्यक्रम के संबंध में सूचित किया जा चुका है।