टीएचडीसी में रिया कसीना व सचिन कुमार अव्वल

ऋषिकेश।
विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नामित टीएचडीसी को उत्तराखण्ड में नोडल एजेंसी नामित किया गया।विभिन्न स्कूलों में राज्य के 3654 स्कूलों से 295758 बच्चों ने भाग लिया। बुधवार को चयनित 100 छात्रों में 50 श्रेणी क व 50 श्रेणी ख का चयन जूरी मैम्बर्स ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया। चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कम्युनिटी सेंटर में किया गया।श्रेणी क में रिया कसीना, आचार्य कुलम हरिद्वार, नेहा मेहता केंद्रीय विद्यालय हल्दवानी, देवाशीष डबराल आर्चाय कुलम हिरद्वार एवं श्रेणी ख में डीपीएस बीएचईएल के सचिन कुमार,गुरूनानक बालिक इंटर कॉलेज से मारी कश्यप, बाल भारती स्कूल बीएचईएल हरिद्वार के विजय राजपूत का चयन किया गया। जो राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 103बुधवार को गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.सुरेन्द्र कुमार ने चयनित छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्मिक विजय गोयल, एचएल भारत, अजय माथुर, जे बेहरा, उप महाप्रबंधक वीर सिंह आदि उपस्थित थे। विजेताओं को क्रमश:20 हजार,15 हजार व 10 हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया गया।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।