छात्राओं ने मार्शल आर्ट के हेरतअंगेज करतब दिखाए

ऋषिकेश।
आवास विकास स्थित स्कूल परिसर में शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज ने दीप जलाकर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत गणेश वंदना के साथ की गई। गढ़वाली, पंजाबी, हरियाणवी और कुमाऊंनी संस्कृति को भी छात्र-छात्राओं ने मंच पर बखूबी प्रस्तुत किया। ‘जीवन के लिए अभिशाप है नशा’ विषय पर छात्र-छात्राओं ने नाटक का मंचन भी किया। 108aकार्यक्रम में वेस्टन संगीत पर छात्रों की सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। छात्राओं ने मार्शल आर्ट के हेरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को चौंकाया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाएं मौजूद रहे।