सूना रहा तहसील दिवस, प्रचार न होने से नहीं पहुंच रहे फरियादी

ऋषिकेश में तहसील दिवस फरियादियों की कमी के चलते सुना रहा। तहसील दिवस पर कुल 12 शिकायतें दर्ज हुयी। जिन्हें निस्तारण के लिये विभागों को भेज दिया गया।

मंगलवार को तहसील में आयोजित तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी हरगिरि विभागीय अधिकारी के साथ जनता की समस्याओं को सुनने और उनका निस्तारण करने के लिए बैठे थे।

तहसील दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार न होने के कारण फरियादी यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ। अधिकारी पूरे दिन फरियादियों की राह तकते नजर आए पूरे दिन करीब 12 लोग शिकायतें लेकर यहां पहुंचे।

इन सभी की शिकायतों को उप जिलाधिकारी ने निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को अग्रसारित कर दिया। पूर्व सभासद अनीता बहल ने मानसून के बाद जलभराव और कूड़े के ढेर से संक्रमण की आशंका जताते हुए उप जिलाधिकारी से नगर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और हीरा लाल मार्ग स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में सफाई की विशेष व्यवस्था कराने की मांग की।