ऋषिनगरी के स्कूलों में धूमधाम से मनाया क्रिसमस

सेंटा ने बांटे उपहार और आर्कषण केन्द्र रहा रंगारंग कार्यक्रम

ऋषिकेश।
ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला में पूर्व विधायक सुबोध उनियाल व नगर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने संयुक्तरुप से क्रिसमस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूले के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सेंटा क्लास ने बच्चों को उपहार भी बांटे। स्कूल प्रबंधक सुमंत डंग ने अतिथियों का धन्यवाद दिया। मौके पर प्रधानाचार्य पूजा सत्संगी, मोहन डंग, पूजा डंग, रुचि अग्रवाल, ममता पांडे, ज्योतिका, स्वीना, हर्षा, अंजलि, आरती, प्रीती, पूजा चावला, बिवेता, दिव्या आदि मौजूद थे।
वीरभद्र रोड स्थित योगेन्द्र पब्लिक स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बेस्ट क्राफ्ट वर्क ऑफ द ईयर व बेस्ट डेकोरेट फाइल कवर के पुरस्कारों से भी छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में रेड राइडिंग हुड, स्नोवाइट, प्यासा कौआ, चालाक खरगोश, राइम्स, बाबा ब्लेक शीप प्रमुख रहा। कार्यक्रम में डॉ. अंशुमन दरबारी मुख्य अतिथि रहे व सिंधु पाहवा निर्णायक की भूमिका में रही। मौके पर प्रधानाचार्य मीता चटर्जी, ज्योति, सुधालिका, नैन्सी सचदेवा, अनिता, संगीता, गीता, पूजा, सविता, ईशा तोमर आदि मौजूद थे। 112
स्वामी विवेकानंद स्कूल चौदहबीघा में सेंटा क्लास ने बच्चों को उपहार बांटे। मौके पर स्कूल प्रबंधक सुखदेव भटट, अंजू, सुषमा, पूनम, गीता, विमला, अनीता, निधि, रितुल, पूजा, विजयलक्ष्मी, सुहानी, अमित, नंद किशोर आदि मौजूद रहे। स्मार्ट किड्स जोन स्कूल में क्रिसमस का पर्व सर्व धर्म सम्भाव दिवस के रुप में मनाया गया। छात्रों ने विभिन्न खेल आयोजनों व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मौके पर स्कूल प्रबंधक भूपेन्द्र जैन, प्रधानाचार्य वीपी धस्माना, तरसपाल जैन, ममता जैन, संयम जैन, मुकेश आदि मौजूद रहे।