बुजुर्ग, जवान हर कोई कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना होगाः जयेंद्र रमोला

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रायवाला के तत्वावधान में रायवाला के होटल में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव सिंह,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला,पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा०केएस राणा, पीसीसी सदस्य जय सिंह रावत ने मुख्य रूप से शिरकत की ।

जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि विधानसभा 2022 के चुनाव की तैय्यारियों को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है और हम संगठन स्तर से हर कार्यकर्ता से बात कर संगठन की मजबूती व चुनाव की जीत सुनिश्चित करने के लिये सुझाव लेंगे ताकि जल्द ही उन सुझावों पर अमल हो और कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप संगठन और चुनाव में मजबूती मिल सके।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिये हम सभी को एक होकर कार्य करना पड़ेगा और जो आज हमारे कांग्रेस के नेता मुख्य धारा से अलग हो रखे हैं उनके पास जाकर उनको मुख्य धारा तक लाने के प्रयास करने चाहिये साथ ही बुजुर्ग कांग्रेस नेताओं के पास जाकर समय समय पर उनके हाल चाल लेने चाहिये ताकि वे कभी अपने को संगठन से अलग ना समझें।

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि हर कार्यकर्ता को गाँव या अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को जोड़ने के प्रयास करने चाहिये और कांग्रेस की रीति नीति से लोगों को अवगत करवाना चाहिये ।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख व पीसीसी सदस्य डा० केएस राणा ने कहा कि आज हमारी लड़ाई बहुरूपियों से है ये झूठ को सच और सच झूठ बनाने वाले लोग हैं बस जरूरत है कि हमें इनके झूठ का पर्दा फाश कर आम जन तक इनकी सच्चाई पहुँचाने की जरूरत है और यह कार्य हर बूथ स्तर का कार्यकर्ता कर सकता है ।

पीसीसी सदस्य व पूर्व मंडी समिति सभापति जय सिंह रावत ने कहा कि पार्टी को छरू माह पूर्व प्रत्याशी घोषित कर देना चाहिये ताकि आम कार्यकर्ता व खुद प्रत्याशी में असमंजस की स्तिथि ना रहे क्योंकि आख़िरी समय में प्रत्याशी घोषित होने पर उहापोह की स्तिथि बन जाती है और प्रत्याशी का समय रूठों को मनाने में चला जाता है जिससे चुनाव में असर पड़ता है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्षता बर्फ सिंह पोखरियाल ने की व संचालन सत्येन्द्र सिंह रावत ने किया और धीरज थापा, अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, केके थापा, प्रेम किशोर जुगलान, प्रकाश पांडे, पूरन रमोला, राकेश कंडियाल, मोहन डोबरियाल, आशा चैहान आदि ने सुझाव दिए।

कार्यक्रम में दीपा चमोली, देवेन्द्र रावत, गोकुल रमोला, राजाराम कोठियाल, आशा सिंह चैहान, पूरन चन्द रमोला, बसंत कंडवाल, रूकम सिंह पंवार, धीरज थापा, जितेन्द्र त्यागी, वीरेन्द्र सिंह प्रधान, धनबीर बेन्दवाल, प्रेम किशोर जुगलान, जगपाल असवाल, रघुनाथ चैहान, सुधीर डबराल, सूरत सिंह रांगड, दर्शन सिंह नेगी, विजय सिंह बिष्ट, शम्भू गुरूंग, कैलाश नौटियाल, मोहन सिंह डोबरियाल, रवि राणा, हरि सिंह राणा, राकेश कंडियाल, प्रकाश पांडे, यशपाल पंवार, जगबीर नेगी, मनोज गुसाँई, विजयपाल पंवार, पिन्टू प्रजापति आदि मौजूद थे।