बिजली और पानी के 21 कनेक्शन काटे

ऋषिकेश।
ऊर्जा निगम ने गुरुवार को वाल्मिकी नगर और मायाकुंड क्षेत्र में कैंप लगाकर बकाया धनराशि की वसूली की। उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से लगाए जा रहे कैंपों में ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी बिल जमा करने के साथ ही बिलों की त्रुटि भी सही कर रहे हैं। ऊर्जा निगम ने वीरपुर खुर्द, बनखंडी, वाल्मिकी नगर, आवास विकास, तिलक रोड, रायवाला में 19 बकायेदारों के कनेक्शन काटे। वहीं, निगम ने छह लाख 33 हजार रुपये की वसूली की। बताया कि वसूली अभियान मार्च माह के अंत तक जारी रहेगा। बकाया जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
उधर, जल संस्थान ने बकाएदारों की आरसी जारी करने के बाद भी वसूली अभियान जारी रखा। विभागीय जानकारी के अनुसार, टीम ने दो उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। जल संस्थान ने गुरुवार को आठ लाख 26 हजार रुपये की वसूली भी की। जलकल अभियंता अरुण विक्रम सिंह रावत ने बताया कि आरसी कटने के बाद कई उपभोक्ताओं ने विभाग से समय मांगा है। विभाग की टीम ने बकाया धनराशि जमा करने के लिए ऐसे उपभोक्ताओं को कुछ समय दिया है। समय बीतन के बाद ऐसे उपभोकताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।