चारधाम यात्रा की सफलता को भद्रकाली माता मंदिर में पूजा अर्चना

ऋषिकेश।
उत्तराखंड के प्रमुख चारधाम की यात्रा के लिए अब एक पखवाड़े का समय शेष रह गया है। 28 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे। जबकि तीन मई को केदारनाथ व पांच मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। 27 अप्रैल को ऋषिकेश से यात्रा का विधिवत शुभारंभ होगा। चारधाम यात्रा के लिए सभी व्यवसायिक वाहनों को ग्रीन कार्ड लेना अनिवार्य है। इसके लिए ऋषिकेश के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय सहित प्रदेश के अन्य परिवहन कार्यालयों से भी वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी किए जाते हैं। चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार होने के कारण ऋषिकेश के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय से सर्वाधिक ग्रीन कार्ड जारी किए जाते हैं। शुक्रवार को परिवहन विभाग द्वारा चारधाम यात्रा की सफलता के लिये भद्रकाली माता मंदिर में पूजा-अनुष्ठान व हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर परिवहन आयुक्त सुनीता सह व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. अनीता चमोला ने पूजा व हवन में आहूति डालकर सुखद व निर्विघ्न चारधाम यात्रा के लिये कामना की। अपर परिवहन आयुक्त ने अधीनस्थों को चारधाम यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। चालकों को यातायात नियामों का पालन कराने के साथ उन्हें सुरक्षित चालन व अच्छे व्यवहार के साथ यात्रियों से पेश आने के लिए प्रेरित करने के निर्देशित किया। उन्होंने एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण कर यहां व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विनोद भट्ट, आरआइ अर¨वद यादव, प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र रावत, प्रेमदत्त बिजल्वाण, जनवीर रावत, विनय, सुरेश कोटनाला, नवीन सकलानी, कमल नेगी सहित परिवहन संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल थे।