बछड़े को गुलदार ने बनाया निवाला

ऋषिकेश में गुलदार ने एक ओर घटना को अंजाम दे दिया। मंगलवार की आधी रात शिवाजी नगर क्षेत्र में गुलदार ने एक गाय के बछड़े पर हमला कर उसे मार डाला। बुधवार सुबह क्षतविक्षत बछड़े के शव को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। उन्होंने घटना की सूचना वन विभाग को दी। स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक शिवाजी नगर की गली नंबर 28 के पास मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों ने क्षत-विक्षत हालत में एक गाय के बछड़े को पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना पार्षद जयेश राणा सहित वन विभाग को दी गई। जिस स्थान पर गुलदार ने बछड़े पर हमला किया वहां काली कमली का बगीचा पास में ही है। सड़क पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं। लोगों गुलदार के आवासीय क्षेत्र में घुसने से डरे हुए हैं। पार्षद जयेश राणा के मुताबिक वन विभाग के कर्मचारियों ने उनके साथ मिलकर मौका मुआयना किया है। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त करने का भरोसा दिलाया है।

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश रेंज आरपीएस नेगी का कहना है कि स्थानीय लोग यदि लिखित रूप से पिंजरा लगाने की मांग करेंगे तो इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस क्षेत्र में स्टर्डिया फैक्ट्री के पीछे झाड़ियां हैं। यहां गुलदार सक्रिय रहता है। पहले भी लोगों से झाड़ियां कटवाने की अपील की थी। मगर, इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया।