युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

ऋषिकेश।
काले की ढाल पर बुधवार देर रात श्यामपुर निवासी बाइक सवार सोनू (21) पुत्र चमनलाल को वाहन ने टक्कर मार दी थी। सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया था। जिस स्थान पर सोनू घायल पड़ा था, वहां से एक नम्बर प्लेट भी मिली। ग्रामीणों का कहना है कि इसी नम्बर के वाहन ने बाइक को टक्कर मारी है जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई थी। सूचना देने के बाद भी पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को नहीं पकड़ा। पुलिस के कार्रवाई न करने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे आईडीपीएल सिटी गेट पर जाम लगा दिया। जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंचे सीओ मनोज कत्याल ने ग्रामीणों को 12 घंटे के भीतर चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। जाम के चलते पुलिस ने नटराज श्यामपुर होकर वाहन भेजे। प्रदर्शनकारियों में मृतक के पिता चमन सिंह, माता मुन्नी देवी, भाई मोनू, विक्की, अनिल कुमार, विमलेश कुमार, ओम प्रकाश, सुभाष, राव रईस, वरुण गर्ग, गंगादेवी, जितेन्द्र आदि शामिल थे। सीओ मनोज कत्याल का कहना है कि वाहन स्वामी व चालक का पता लगा लिया गया है। चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द चालक को पकड़ लिया जाएगा।