जोनल चुनाव अधिकारी ने ऋषिकेश पहुंचकर युवा कांग्रेस की बैठक कर चुनाव सम्बंधित जानकारी दी।
जोनल चुनाव अधिकारी मुकुल गुप्ता ने कहा की युवा कांग्रेस की चुनाव की प्रक्रिया कल एक सिंतबर से शुरू हो चुकी हैं। सदस्यता व नामांकन के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 से 35 वर्ष रखी हैं।
चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए सभी उम्मीदवारों को नामांकन 2 सितंबर से 8 सितंबर तक दाखिल करना अनिवार्य है। सक्रिय सदस्यता आवेदन के लिए प्रति व्यक्ति 50 रूपये शुल्क देना होगा नामांकन आपत्तियां 9 सितंबर तक ली जाएगी। जितनी भी सदस्यता नामांकन की जाएगी। वह केवल ऑनलाइन ही रहेगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि माननीय राहुल गांधी ने युवा साथियों के लिए एक खुला मंच तैयार किया है। जिसमें किसी भी प्रकार का भेद भाव नही किया गया हैं। इसमें जितने भी युवा साथी इस चुनाव प्रक्रिया में सदस्यता लेंगे। उन सभी से आग्रह करना चाहता हुं वह सभी राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
बैठक में युका महानगर अध्यक्ष जितेंद्र पाल पाठी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा, अभिनव मलिक, एनएसयूआई अध्यक्ष शिवा सिंह, यश अरोरा, इमरान सैफी, बुरहान अली, सौरभ वर्मा, नीरज चौहान, हिमांशु जाटव, कार्तिक, आशीष कटारिया, हीमांशु कश्यप, अभिषेक, मुकुल आदि मौजूद रहे।