ऋषिकेश में अपेडिक्स के इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर परिजनों ने निजी क्लीनिक के दो चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों ने चिकित्सकों पर मरीज की फाइल भी गायब करने का आरोप लगाया है।
तपोवन लक्ष्मणझूला सराय निवासी कृष्णा ने बताया कि उनकी 45 वर्षीय माता सुमित्रा देवी अपेंडिक्स से पीड़ित थी। इनका इलाज कराने का निर्मल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद शोएब के पास गए। उन्होंने डॉक्टर को आर्थिक स्थिति ठीक न होने का हवाला दिया। डॉक्टर ने उन्हें कहा कि मेरा एक देहरादून रोड स्थित निजी चिकित्सालय भी है वहां पर रुपए कम लगेंगे। इसके बाद बीती मंगलवार कि शाम को देहरादून रोड स्थित कंडारी क्लीनिक एवं चिकित्सालय में उनकी माता को भर्ती किया गया।
बुधवार की सुबह उनकी माता के ईसीजी और ब्लड टेस्ट किए गए, जिसमें सभी रिपोर्ट सामान्य आई। इसके बाद करीब ढाई बजे उन्हें ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। और बताया कि डॉक्टर को एस कंडारी ने उन्हें साढ़े चार बजे कहा कि आप की माता की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है इसलिए उन्हें हायर सेंटर जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। कृष्णा ने बताया कि उन्होंने एंबुलेंस के जरिए जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल पर अपनी माता को पहुंचाया। अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें यह कहकर भर्ती करने से मना कर दिया कि उनकी माता की मौत बहुत पहले ही हो चुकी है। इसके बाद परिजन देहरादून रोड स्थित क्लीनिक आए और डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाने लगे। परिजनों का आरोप है कि वह अपनी माता की भर्ती की हुई फाइल डॉक्टर से मांग रहे हैं मगर डॉक्टर उन्हें उपलब्ध नहीं करा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची। मगर इस पर भी परिजन शांत न हुए।
वहीं डॉ ओएस कंडारी का कहना है कि फाइल उन्होंने देखी जरूर है मगर निर्मल अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद शोएब के पास फाइल है। इस पर पुलिस ने मौके से ही डॉक्टर शोएब से बात की उन्होंने बताया की फाइल उनके पास नहीं है फाइल क्लीनिक पर ही रखी हुई है। इसके बाद हंगामा और भी बढ़ गया। देर रात परिजनों ने आरोपी डॉक्टर मोहम्मद शोएब और डॉक्टर ओएस कंडारी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
फुटेज में फाइल हटाते दिख रहा डॉक्टर
कंडारी क्लीनिक एवं चिकित्सालय ने परिजनों ने जब ज्यादा हंगामा किया तो पुलिस की मौजूदगी में सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। इस दौरान निर्मल अस्पताल का डॉक्टर मोहम्मद शोएब फाइल को छुपाता हुआ दिखाई दिया। परिजनों ने फुटेज को मोबाइल से कैमरे पर कैद भी कर लिया। हालांकि यह कहना मुश्किल है, कि फाइल कौन सी हैं।