महिलाएं सरकार के भरोसे न रहें, स्वरोजगार शुरू कर खुद सक्षम बनेंः जयेंद्र रमोला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं समूह से मुलाकात की। उन्होंने महिला समूहों को स्वरोजगार कर स्वयं के परिवार की आर्थिकी में मदद करने की बात की।

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर कोरोना महामारी ने पूरे देश में अपने पैर पसारे हैं वहीं दूसरी ओर इसके चलते बेरोजगारी का भी आलम आसमान को छू रहा है, परंतु सरकार ने आम जन को खुद के भरोसे छोड़ दिया है और रोजगार देने के लिये अपने हाथ खड़े कर दिये हैं, इसलिये आज हमको खुद रोजगार पैदा करके या छोटे छोटे समूह में छोटे रोजगार को शुरू कर अपनी आर्थिकी को मजबूत करना पड़ेगा। ताकि कोरोना महामारी से बेरोजगार हुए परिवारों को थोड़ी राहत मिल सके।, रमोला ने कहा महिलाओं को समूह बनाकर अपने घरों से ही स्वरोजगार शुरू करना चाहिये। जैसे धूप, अगरबत्ती, मोमबत्ती, जूट के थैले, मधुमक्खी पालन जैसे कई छोटे घरेलू उद्योग से खुद को सक्षम बना सकते हैं और इनको खुलवाने में सक्षम व्यक्तियों व समाजसेवियों को आगे आकर मदद करनी चाहिये।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सदस्य शशी जेठुडी, गब्बर कैन्तुरा, बिक्रम जेठुडी, पूर्व पंचायत सदस्य सुमन देवी, ईशा चैहान, मंजू नेगी, कमला नेगी, सावित्री बलोनी, रीना रावत, सरिता चैहान, सुनीता थपलियाल, बसंती मेहर, प्रतिमा रतूड़ी, आरती ध्यानी, रामप्यारी जेठुडी, रश्मि जेठुडी, सुषमा भट्ट, शुष्मना चैहान, डुग्गी चैहान, सुमन देवी, दिया नेगी आदि उपस्थित रहीं।