श्यामपुर न्याय पंचायत की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के खादर क्षेत्र में जंगली हाथी की आमद थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन यहाँ जँगली हाथी ग्रामीणों द्वारा खेतों में फसल सुरक्षा को कीगई सुरक्षा बाड़ को क्षतिग्रस्त कर फसल बर्बाद कर रहा है। इन्हीं टूटी हुई तारबाड़ के गलियारों से निराश्रित पशु खेतों में प्रवेश कर फसल उजाड़ कर रहे हैं।
बीते शनिवार की रात एक दाँत गजराज ने केला गोदाम के समीप स्थानीय निवासी मोहन सिंह रावत के खेत में तारबाड़ तोड़कर धान की खड़ी फसल को नुकसान पहुँचाया। यहाँ से होते हुए गजराज बलबीर सिंह नेगी के खेत में प्रवेश कर गया। दूसरी ओर खादर के ही 22 बीघा तोक में जँगली हाथी ने प्रमोद भट्ट, अनिल रयाल, धर्म पाल सिंह, कुँवर पाल सिंह, पूरण सिंह, विजय सिंह के खेतों में धान की फसल क्षतिग्रस्त कर डाली।
जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने बताया कि बीते तीन वर्षों से यहाँ क्षेत्र में एक दाँत जंगली हाथी की आमद लगातार बनी हुई है। ऐसे में इस हाथी को वन विभाग की ओर से ट्रेंकुलाइज कर रेडियो कॉलर लगाया जाना चाहिए। ताकि इस गजराज की मोमेंट्स को ट्रेस किया जा सके। जुगलान ने कहा कि एक ओर बेमौसम की बर्षात थमने का नाम नहीं ले रही है परिणामस्वरूप कृषक फसल नही काट पा रहे हैं दूसरी ओर वन्यजीवों की आमद से किसान चिन्ता में हैं। उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एनएल डोभाल से रात्रि गश्त बढ़ाने का आग्रह किया है।