तीर्थनगरी में सामाजिक संस्था वेस्ट वाॅरियर्स सोसाइटी की ओर से जरूरतमंदों को राशन किट उपलब्ध कराई गई।
संस्था के प्रभारी प्रिंस गुप्ता ने बताया कि नाव घाट के समीप 30 जरूरतमंदों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया। संस्था सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेती है, कोविड में ऐसे लोग भी है, जिन्हें राशन की आवश्यकता है। मगर, वह कह नहीं पाते हैं। कहा कि ऐसे लोगों को आगे भी चिन्हित कर मदद की जाएगी। इस मौके पर जोनी लांबा, सौरभ शर्मा आदि उपस्थित रहे।