नगर के वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में संगठन की द्विवार्षिक पत्रिका ‘वरिष्ठ नागरिक दर्पण’ के 8 वें प्रकाशन का लोकार्पण उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों को लेकर संगठन को विधायक निधि से 2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जहां वरिष्ठ नागरिकों की चिंता करते हैं वही समाज में अनेक सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका का निर्माण कर रहे हैं। कहा कि भारत की संस्कृति में हमेशा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान रहा है उन्होंने कहा है कि भारतवर्ष में कभी भी वृद्धाश्रम की परंपरा नहीं रही। कहा कि माता-पिता की सेवा करना भारत के नागरिक अपना पुण्य कर्तव्य समझते हैं। परंतु पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते प्रभाव में आज वृद्ध आश्रमों की संख्या बढ़ रही है जो चिंताजनक है।
कहा कि वरिष्ठों द्वारा जीवन में किए गए कार्यों के अनुभव का लाभ युवा पीढ़ी को लेना चाहिए ताकि वह एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकें। इस अवसर पर कोरोना काल के दौरान अनेक महानुभाव द्वारा सेवा के कार्य किए गए ऐसे कोरोना योद्धाओ का भी सम्मान किया गया। जिसमें डॉ. दीपक कुमार, डॉ जगदीश जोशी, सरोज डिमरी, कंचन बंसल, नीरजा गोयल, नूपुर गोयल आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष हरीश ढींगरा ने की एवं संचालन महासचिव एसपी अग्रवाल द्वारा किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीमा डेंटल कॉलेज के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ हिमांशु ऐरन, पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा एमसी त्रिवेदी, प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पांडे, डीडी तिवाडी, पीके जैन, सत्येंद्र शर्मा, बाबूराम अग्रवाल, अजय गर्ग, के.एस राणा, नरेश गर्ग, जयेंद्र रमोला, आईडी जोशी, आरपी डंगवाल आदि उपस्थित थे।