ऋषिकेश हरिद्वार बाईपास मार्ग पर लाल पानी वन बीट अंतर्गत अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृतिवन की अवधारणा अब साकार होने लगी है।यहाँ दूर दूर से लोग पौध रोपण के लिए आने लगे हैं।
आज सुबह चम्बा विकास खण्ड अंतर्गत राजकीय इण्टर कालेज बागी मठियाण गाँव में वरिष्ठ सहायिका के पद पर कार्यरत किरन सकलानी ने अपने बेटे ऋषभ सकलानी के जन्मदिन पर स्मृतिवन में औषधीय तेज पत्ता पौध रोपण किया। पौध रोपण के बाद ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित किया गया।स्मृतिवन संरक्षक एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने बताया कि समूह द्वारा संचालित वन में किसी भी अवसर पर पौध रोपण की सुविधा उपलब्ध है। पौध रोपण के बाद संरक्षण की जिम्मेदारी समूह द्वारा ली जाती है। यहाँ वर्ष 2019 में लगाये आम के कुछ पौधों पर बौर आगयी है। आगन्तुकों की सुविधा के लिए शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। शीघ्र ही यहाँ बुजुर्ग आगन्तुकों के बैठने के लिए बेंच लगाने का प्रस्ताव जिला गंगा सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में जिलाधिकारी देहरादून के समक्ष लाया जाएगा।
पौधरोपण में वन दरोगा मनसा राम गौड़, वनबीट अधिकारी राज बहादुर सिंह, वनकर्मी शिवा कुमार, चंद्र मणी पैन्यूली, किरण सकलानी, ऋषभ सकलानी आदि मौजूद रहे।