आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तमाम तरह के झोल उत्पन्न होने की वजह से अभियान कछुआ गति से चल रहा है, जबकि तमाम विशेषज्ञों का मानना है कि जल्दी से जल्दी लोगों का टीकाकरण करके ही इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।
आम आदमी पार्टी के नेता डा. नेगी के अनुसार अनेकों श्रमिक एवं गरीब तबके के लोग ऐसे भी हैं जिनके पास स्मार्ट फोन नही हैं वो वैक्सीनेशन कैसे करा पायेंगे इसपर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि निरंतर जानकारी संज्ञान मे आ रही है कि ऋषिकेश में लोगों को टीकाकरण के लिए स्लाट ना मिल पाने की वजह से टीका लगवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि 18-44 आयु वर्ग के लोग अब बिना अप्वाइंटमेंट किसी भी सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन और अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। मगर, स्वास्थ्य मंत्रालय कि उक्त व्यवस्था अब तक परवान नही चढ सकी है। इस अवसर पर सुनील जुगरान, विक्रांत भारद्वाज, दीपक जुगरान, विनायक गिरी, अंकित नैथानी, मधुकर बर्थवाल, शुभम रावत, प्रभात झा, मनमोहन नेगी आदि उपस्थित थे।