शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल सोमवार को चार धाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले निकायों की समीक्षा बैठक करेंगे।
शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि चार धाम यात्रा प्रारंभ हो चुकी है, ऐसे में यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले निकायों की समीक्षा बैठक सोमवार को बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान निकाय में कार्यरत सफाई कार्मिको की संख्या, सफाई कार्य हेतु लगाये गये अतिरिक्त कार्मिकों की संख्या, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की स्थिति, भूमि की उपलब्धता, स्थापित Material Recovery Facility की संख्या, कम्पोस्ट पिट की संख्या, कॉम्पेक्टर की संख्या, कूड़ा परिवहन हेतु वाहनो की संख्या की जानकारी ली जाएगी
मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि सार्वजनिक शौचालयों की संख्या व रख-रखाव की स्थिति, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, वैकल्पिक पार्किंग हेतु चिन्हित स्थानों की संख्या, मुख्य मार्गों में सफाई की व्यवस्था, श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था, आवारा पशुओं की व्यवस्था, श्रद्धालुओं हेतु कन्ट्रोल रूम व Quick Response Team की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था सिंगल युज प्लास्टिक के प्रतिबन्ध, कूड़ेदान के प्रयोग से सम्बन्धित संदेशों का प्रचार-प्रसार की समीक्षा की जाएगी।